खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन गंगा नदी में मिला युवक का शव पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

रामगंगा नदी में मिला युवक का शव मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह


शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के ग्राम खूबपुर अचिंतपुर मैं सब मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर ने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव की पहचान  मुस्तफा उर्फ लालू पुत्र इरशाद के रूप में की गई


आपको बता दें कि बदायूं हजरत पुर थाना क्षेत्र के गांव चकवा निवासी मुस्तफा उर्फ लालू पुत्र इरशाद का शव गंगा नदी में  मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वही इस की संदिग्ध मौत बताई जा रही है


थाना अध्यक्ष गढ़िया रंगीन संजय कुमार राजपूत ने बताया है कि खूवपुर अचिंतपुर  गंगा नदी में एक लाश मिली जिसकी पहचान मुस्तफा उर्फ लालू पुत्र इरशाद ग्राम चकवा थाना हजरत पुर जिला बदायूं के रूप में पहचान की गई बहे शांति व्यवस्था के साथ शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है