खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गरीब की झोपड़ी से टपक रहा पानी छत न होने पर झोपड़ी में कर रहे गुजर बसर


Editor & MD Reetu Singh 

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घासा कल्याणपुर के गांव बस्ती नगला निवासी लोग झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं मामूली बारिश होने के कारण पूरी रात जागकर बच्चों समेत सभी सामग्री भी भीग रही है गरीबी के कारण छत तो नहीं डाल सकते हैं लेकिन सरकार भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान से कई बार इस बात की शिकायत की लेकिन ग्राम प्रधान कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं साथ ही कई लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान लोगों से सिर्फ पैसे लेकर ही काम करते हैं


बस्ती नगला निवासी बबली पत्नी श्रीनिवास ने बताया है कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है उनके पांच नाबालिग बच्चे हैं और साथ ही पति बाहर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है प्रार्थिनी झोपड़ी में रहकर अपने बच्चे पाल रही है लेकिन बारिश के कारण झोपड़ी भी साथ नहीं दे रही है साथ ही सरकार गरीबों के लिए आवास देने की बात कर रही है तो वहीं यह बात ग्राम पंचायत कसा कल्याणपुर में झूठी साबित हो रही है क्योंकि यहां पर झोपड़ी में रहने वाले लोग अपनी गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं लेकिन पक्के मकान बालों को आवास दिया जा रहा है राम औतार पुत्र मुन्शी व करू ने झोपड़ी मे गुजर कर रहे हैं लेकिन बारिश के मौसम में झोपड़ी से पानी टपक रहा है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान सिर्फ उन लोगों को ही आवाज देते हैं जो लोग प्रधान के खास मिलने वाले एवं पैसे देने वाले हैं