खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन क्षेत्र में रात के अंधेरे से लेकर दिल के उजाले तक हो रहा अवैध खनन जिम्मेदार मौन



Chief Editor Raghavandr Pratap Singh 

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना  क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा दिन रात जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में खनन माफिया पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है

कस्बा गढ़िया रंगीन में लगातार पिछले 1महीने से मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी व मिट्टी खोदने की मसीन रेफर मशीन के द्वारा खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि दिनदहाड़े जेबीसी मशीन से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर 700- 800 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से बेची जा रही है। जिससे राजस्व विभाग को हजारों रुपये की क्षति हो रही है। माफिया रातों रात मिट्टी का खनन करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है।