खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन बुखार का प्रकोप देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव में जाकर लोगों का किया परीक्षण

 बुखार का प्रकोप देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव में जाकर लोगों  किया परीक्षण



शाहजहांपुर गढ़िया रंगीन क्षेत्र में बुखार के तेजी से प्रकोप होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है इसे देखते हुए सीबीआई क्राइम नेटवर्क ने लोगों की आवाज उठाई



क्षेत्र में बुखार से कई मौतें हो चुकी हैं तो वही दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित हैं इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम ने ग्राम मौघटा  व  गोगेपुर में  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुखार व कोरोना की जांच गांव गांव जाकर की और दवाइयां भी बांटी दर्जनों लोगों में मलेरिया पॉजिटिव पाई गई


वहीं गांव वालों का आरोप है कि गांव में कभी भी दवाई नहीं खिड़की जाती है गांव में जगह जगह पर कीचड़ व गड्ढे हैं नानिया गंदगी से बज वजा रही हैं लेकिन ग्राम प्रधान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं


 इस दौरान स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर फहीम समसी की टीम मैं सुबोध पटेल लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार आदि लोगों ने खमरिया के मजरा मोहटा में परीक्षण किया और अरुण यादव की टीम लैब टेक्नीशियन जय नाथ देवेंद्र डेंटल हाइजीनिस्ट सपना सी एच ओ आदिल खान फार्मासिस्ट शरद यादव आदि मौजूद रहे