खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

छुट्टी न मिलने पर सिपाही ने दरोगा को मारी गोली बाद में खुद को गोली मारकर किया घायल

छुट्टी ना मिलने पर  सिपाही ने दरोगा को गोली मार किया घायल बाद में खुद को मारी गोली


स्टेट ब्यूरो सुभाष सिंह



बदायूं के उझानी कोतवाली में दरोगा और सिपाही के बीच मामूली कहासुनी पर सिपाही ने दरोगा को गोली मार दी दरोगा को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया



आपको बता दें कि उझानी कोतवाली में तैनात एसआई रामऔतार कांस्टेबल ललित के बीच कुछ कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया कि ललित ने एस आई रामअवतार को गोली मार दी बताया जा रहा है कि सिपाही छुट्टी मांग रहा था इसी बीच को लेकर विवाद हो गया था


वहीं कोतवाली निरीक्षक ओंकार सिंह ने बताया है कि सिपाही तनाव में था उसने एसआई रामअवतार को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली  मार ली दोनों की हालत गंभीर है बरेली रेफर कर दिया गया है