खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी थाने से चंद कदम की दूरी से बाइक चोरी

गढ़िया रंगीन  क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी थाने से चंद कदम की दूरी से बाइक चोरी

चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह




शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन क्षेत्र में चोरी का सिलसिला  तेजी पर है चोर रात के अंधेरे को छोड़ अब दिनदहाड़े भी चोरी करने लगे हैं लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है ऐसा ही एक मामला फिर देखने को मिला है जहां चोर कस्बे में थाने से चंद कदम दूरी पर मकान के सामने खड़ी बाइक UP27M8794 को चुरा ले गए पुलिस को भनक तक नहीं लगी चोर घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे बाइक मालिक ने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का किसी भी तरह से कोई सुराग नहीं लगा  कस्बा निवासी आजाद सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह ने बताया उसने अपनी बाइक गुरुवार शाम करीब 7:15 बजे घर के सामने खड़ी की थी जिसने उसे 7:40 तक घर के सामने खडी देखी उसके बाद वह खाना खाने चला गया जब वह खाना खाकर वापस आया तो उसने देखा की वहां पर बाइक नहीं है इसी बीच बाइक किसी ने चोरी कर ली जबकि उसका घर थाने से बिल्कुल पास है इसके बाद करीब 8:15 पर उसने गढ़िया रंगीन थाना पुलिस को सूचना दी तथा 112 पुलिस को भी फोन किया लेकिन शुक्रवार तक कोई जानकारी नहीं मिली है पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई

वहीं थाना अध्यक्ष संजय कुमार राजपूत ने बताया है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलती है तो तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी