थाना प्रभारी के फॉलोअर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना प्रभारी के फॉलोअर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चीफ एडिटर राघवेंद्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना के प्रभारी निरीक्षक के फॉलोअर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्म हत्या करने के कारणों पता नही चल पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक व रोजा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि जनपद हरदोई के थाना मझिला निवासी मिंकल मिश्रा (23) गत कई वर्षों से रोजा थाने में फॉलोवर का काम करता था। इंस्पेक्टर अशोक पाल सिंह के तबादले के बाद वह सदर बाजार में ही शिफ्ट हो गया था। सोमवार को वह अपने गांव गया हुआ था। आज सुबह वह अपनी बहन सुनीता के यहां थाना रोजा के ग्राम बलिल्या वापस आया गया था। बुधवार की दोपहर उसका शव घर के बाहर बैठक में पंखे से लटकता हुआ उसकी बहन सुनीता ने देखा तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना रोजा के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह व सदर बाजार थाना प्रभारी अशोक पाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सदर बाजार अशोक पाल का कहना है कि वह दो दिन की छुट्टी पर अपने गांव गया था। आज उसे वापस आना था। सुबह से ही उसको फोन लगाया जा रहा था, लेकिन उसका फोन नहीं मिला। जब परिजनों ने घटना की जानकारी मिली जिससे वह मौके पर पहुंचे है।
Post a Comment