पिता के चालन के बाद न्याय के बाद बेटा पहुंचा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय
पिता के चालन के बाद न्याय के बाद बेटा पहुंचा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय
चीफ एडिटर राघवेंद्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरुआझाला निवासी विवेक पुत्र देवेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया है कि 27 सितंबर की सुबह करीब 8:30 बजे थाने में तैनात कांस्टेबल प्रशांत चौधरी व अन्य हमराह के साथ उसके घर आए और उसके पिता देवेंद्र कुमार को उसकी माता संतोष कुमारी कौशल मिश्रा पुत्र सतीश चंद्र शिव कुमार पुत्र श्री राम शिवम नारायण पुत्र झंडू सिंह लालाराम पुत्र रविंदर ओमपाल पुत्र शिवचरण नन्हे पुत्र होरी लाल रविशंकर आज के सामने यह करने गए थे कि तुम्हें थानाध्यक्ष ने बुलाया है तभी उसके पिता पुलिस के साथ थाना जैतीपुर चले गए विवेक के पिता काफी देर तक घर वापस नहीं आए तो बाय गांव वालों के साथ थाने गया तभी उसे जानकारी मिली की उसके पिता को थाना पुलिस ने डोडा चूरा लगाकर चालान कर दिया है और पिता देवेंद्र को जेल भेज दिया है विवेक का कहना है कि उसके पिता का पूर्णता निर्दोष है जिनकी गांव के लोग में शपथ पत्र की गवाही देने के लिए तैयार हैं
Post a Comment