खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

बाजार जा रही महिला सड़क दुर्घटना से मौत सड़क का गड्ढा बना महिला की मौत का कारण

बाजार जा रही महिला सड़क दुर्घटना से मौत सड़क का गड्ढा बना महिला की मौत का कारण 

 चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह



शाहजहांपुर एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क होने का ढिंढोरा पीट रही हैं तो दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में सड़क में बने गड्ढे ने एक महिला की जान ले ली तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया वहां उसका इलाज किया जा रहा है क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में जब अफरा-तफरी मच गई जब ट्रैक्टर पर सवार होकर क्षेत्र के ही गांव की महिलाएं बाजार करने के लिए जैतीपुर जा रही थी तेज रफ्तार ट्रैक्टर का पहिया सड़क में बने गड्ढे में चला गया गड्ढे के कारण ट्रैक्टर पर बैठी महिलाओं को हिचकोला लगा तभी वह उछलकर नीचे जा गिरी जिसमें से एक महिला ट्रैक्टर की पटिया में फंस गई तथा ट्रैक्टर खाई में चला गया महिलाओं के नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई तथा चालक को भी मामूली चोटें आई आनन-फानन में घटना की सारी जानकारी खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जैतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही इलाज के लिए जा रही महिलाओं में से एक महिला की रास्ते में ही मौत हो गई तभी पुलिस ने मृत महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया महिला की मौत हो जाने की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो उन में कोहराम मच गया तथा गांव में मातम छा गया मृत महिला के चार संताने हैं जिनमें दो लड़के तथा दो लड़कियां हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है



आपको बता दें कि जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव माडर निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र राजपाल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे उसका भतीजा सचिन पुत्र रामौतार अपने ट्रैक्टर उसकी बहन मिथलेश पत्नी रामवीर 40 वर्षीय निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना बिनावर जिला बदायूं व उसकी भाभी मुनीषा पत्नी रामौतार निवासी ग्राम माडर को ट्रैक्टर पर बैठाकर जैतीपुर कस्बे में बाजार करने आ रहा था जैसे ही उसका ट्रैक्टर सुल्तानपुर गांव से निकलकर रोड पर आया ट्रैक्टर तेज गति में होने से ट्रैक्टर का पहिया सड़क में बने गड्ढे  में चला गया जिसके कारण ट्रैक्टर पर बैठी उसकी बहन मिथलेश व उसकी भाभी मुनीषा उछल कर नीचे जा गिरी तथा ट्रैक्टर खाई में चला गया नीचे गिरने से उसकी बहन व भाभी को गंभीर चोटें आईं  तभी आस पड़ोस खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो उनमें अफरा तफरी मच गई तभी उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया वहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं के गंभीर चोटे होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गजेंद्र ने बताया की कुछ समय बाद सचिन का फोन आया उसने बताया कि उसकी बुआ मिथलेश कि रास्ते में मौत हो गई तभी पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तभी गजेंद्र ने बहन मिथलेश की मौत की सूचना अपने बहनोई रामवीर को दी जैसे ही सूचना उन्हें मिली तो वहां भी कोहराम मच गया और वह घर से चल दिए मिथलेश के चार संताने हैं जिनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं उनका रो रो कर बुरा हाल है



वहीं अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहरावत ने बताया है घटना की सूचना मिली थी घायलों को उपचार के लिए जैतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसमें से एक महिला की रास्ते में ही मौत हो गई जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है