गढ़िया रंगीन नोटिस के बाद भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण एसडीएम ने 1 हफ्ते में अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया
नोटिस के बाद भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण एसडीएम ने 1 हफ्ते में अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया
चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन मेन रोड पर कुछ लोगों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो उप जिला अधिकारी व ग्रामीणों में हुई बातचीत बातचीत के दौरान उप जिला अधिकारी ने एक हफ्ते के अंदर अवैध अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया
आपको बता दें कि गढ़िया रंगीन में बाईपास रोड का निर्माण का कार्य किया गया जिसके अंतर्गत कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उसको हटाने के लिए प्रशासन द्वारा नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुए गढ़िया रंगीन कस्बे के अंदर से जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी बीच रोड से दूरी नाले की 12 मीटर है जो कि पीडब्ल्यूडी की जमीन है जिस पर कस्बे के अंदर रहने वाले कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से रोड के कार्य होने में समस्या खड़ी हो रही है अतिक्रमण करने वाले लोगों को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दे रखे हैं लेकिन कुछ चयनित व्यक्तियों ने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है जिसको चलते हुए आज एसडीएम तिलहर वेद सिंह चौहान ने गढ़िया रंगीन थाना स्थल पर लोगों के साथ मीटिंग की और सभी चिन्हित अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया कि आप स्वयं ही 1 हफ्ते के अंदर अतिक्रमण हटा लें नहीं तो आप लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Post a Comment