खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन पुलिस दरोगा द्वारा सम्मानित व्यक्ति से मारपीट करने पर ग्रामीणों ने घेरा थाना कर्यवाही की मांग

पुलिस दरोगा द्वारा सम्मानित व्यक्ति से मारपीट करने पर ग्रामीणों ने घेरा थाना कर्यवाही की मांग


चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन क्षेत्र रापड़िया गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया दोनों ने थाने में तहरीर दी जिसके बाद गढ़िया रंगीन पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को मौके पर पहुंचने पर दोनों पक्षों ने ग्रामीणों को इकट्ठा किया वहीं रपाड़िया गांव के ही रहने वाले ओमप्रकाश सिंह मुन्नू पुलिस को बताने लगे विवादित जमीन पर हरिराम कश्यप का ही वर्षों से कब्जा है और श्रेणी 3 हरीराम के नाम जमीन थी श्रेणी 3 खत्म होने के बाद हरिराम का नाम तो कट गया लेकिन सरकार में कब्जा नहीं छुड़वाया लेकिन थाने के दरोगा द्वारा गांव के ही जाटव पछ को जबरन कब्जा कराया जा रहा था तभी हरिराम  ने  ग्रामीणों से  पूछने को  दरोगा से कहा  दरोगा ने ओमप्रकाश सिंह से पूछा तो उन्होंने  सब कुछ  सच-सच  बताया सच सुनकर दरोगा को गुस्सा आ गया क्योंकि वह तो पैसे लेकर जाटव पक्ष के लोगों को कब जा कर आ रहा था तभी दरोगा ने ओम प्रकाश के साथ मारपीट की मारपीट के बाद पुलिस ओम प्रकाश को थाने भी उठा लाई


जिसके बाद बृहस्पतिवार को क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में घंटों बातचीत हुई थानाध्यक्ष गढ़िया रंगीन ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया मौके पर पहुंचे सीओ तिलहर परमानंद पांडे कई थानों के अध्यक्ष व फोर्स गढ़िया रंगीन थाने पहुंचा




इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कमांडो अनिल सिंह चौहान ! जैतीपुर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह सौरभ भैया! अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़ सैकड़ों लोगों के साथ थाने पहुंचे जहां पर इन्होंने दरोगा पर कार्रवाई की मांग की वहीं सीओ तिलहर परमानंद पांडे ने दरोगा पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिससे ग्रामीण शांत हुए वहीं ग्रामीणों का मानना है कि दरोगा अपने हल्का क्षेत्र में आए दिन उत्पीड़न व मारपीट करता रहता है सीओ तिलहर परमानंद पांडे से मीडिया टीम ने जानकारी चाहे तो वह कुछ ना कहते नजर आए और गाड़ी में बैठ कर चल दिए