गढ़िया रंगीन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जरूरतमंदों को न देकर एक्सपायर कर फेकी जा रही दवाइयां
गढ़िया रंगीन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जरूरतमंदों को न देकर एक्सपायर कर फेकी जा रही दवाइयां
चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आवास के पीछे कुछ एक्सपायर दवाएं फेंकी गई है जो कि बिल्कुल अवैध तरीके से डाली गई जिनसे किसी बच्चे या जानवर को खतरा हो सकता है लेकिन स्वास्थ्य कर्मी इस बात का कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं
सरकार चाहे क्यों न बड़े बड़े वादे करें के स्वास्थ्य विभाग जनता की सेवा में हमेशा तत्पर है लेकिन अधिकांश देखा गया है कि अस्पतालों में मरीजों को देने के लिए दवाएं उपलब्ध नहीं है लेकिन फिर दवाएं एक्सपायर होने के बाद यह जगह जगह क्यों फेंकी जा रही हैं जिससे की कभी भी किसी भी जानवर या अनजान बच्चे की को खतरा हो सकता है यह बात क्या गढ़िया रंगीन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासों के पीछे बाउंड्री बाल के पास फेंकी गई हैं जो कि खुले मैदान में पड़ी हुई कुछ संपर्क सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह दवाएं क्षेत्र में काम करने वाली एएनएम को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई थी लेकिन उन लोगों ने इस दवा का वितरण ना करके अपने आवासों में रखकर एक्सपायर कर दी और एक्सपायर होने के बाद खुले मैदान में फेंक दिया है
Post a Comment