खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन बैलों को भाला मारकर किया घायल तहरीर देने के बाद मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

बैलों को भाला मारकर किया घायल तहरीर देने के बाद मौके पर नहीं पहुंची पुलिस


चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव गोगेपुर निवासी लाल सिंह पुत्र गजराज सिंह के बैलों को गांव के ही दबंगों ने भाला मारकर घायल कर दिया जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की


क्षेत्र के गांव गोगेपुर निवासी लाल सिंह पुत्र गजराज सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें बताया है कि दिनांक 9 एक 2021 को सुबह 6:00 बजे प्रार्थी के बैल घर के बाहर रोड पर बंधे हुए थे किसी तरह से वह अपने खूंटे से खुलकर तालाब के किनारे पहुंचे वहीं पर गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र मुन्नालाल रविंद्र पुत्र नक्षत्र अपने खेत पर थे उन्होंने दोनों बैलों के भाला मारकर घायल कर दिया बैलों पर भाला और छुरी से हमला करते गांव के ही अनिल पुत्र राजेंद्र यादव व कुलेंद्र पुत्र जागरण सिंह ने देखा जैसे ही इन लोगों ने बैलों को घायल अवस्था में देखा तभी वह लोग चिल्लाने लगे यह देखकर उक्त लोग वहां से फरार हो गए 


पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है थाना अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश ने बताया है कि प्रार्थना पत्र मिला है और प्रार्थना पत्र के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है