गढ़िया रंगीन बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना दलालों के नहीं हो रहा कोई भी काम खाताधारक परेशान
गढ़िया रंगीन बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना दलालों के नहीं हो रहा कोई भी काम खाताधारक परेशान
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना दलालों के कोई भी कार्य नहीं हो रहा खाताधारक बैंक के 50 चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं होता काम न होने के कारण खाता धारक दलाल का ही सहारा लेते हैं खाताधारकों से मोटी रकम वसूल कर बैंक कर्मियों और दलाल अपनी जेब भर रहे हैं भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है
लोगों ने बताया है कि उनका मोबाइल नंबर अकाउंट में लिंक को होना है और वह कई दिन से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बैंक कर्मी उन्हें एक आजकल आजकल कर कई दिनों से टाल रहे हैं जबकि दलालों के काम फटाफट हो रहे हैं वहीं अगर बैंक कर्मी से अगर यह पूछ लो कि दलालों का काम तो हो रहा है लेकिन हमारा काम क्यों नहीं हो रहा तो अभद्र भाषा में जवाब देते हैं और बैंक से बाहर जाने को कहते हैं एक तरफ सूवे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बात कह रहे हैं तो वही कुछ कर्मचारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं
Post a Comment