खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना दलालों के नहीं हो रहा कोई भी काम खाताधारक परेशान

गढ़िया रंगीन बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना दलालों के नहीं हो रहा कोई भी काम खाताधारक परेशान

Chief Editor Raghavandr Pratap 

मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए काटने होते 50 चक्कर बैंक कर्मी करते अभद्र भाषा का प्रयोग लोगों ने बताया है कि है बैंक ऑप बड़ौदा में दलाल काउंटर के अंदर से ही अपना काम कराते रहते हैं लेकिन खाताधारकों को यह बता दिया जाता है कि इंटरनेट नहीं चल रहा जबकि दलाल एवं व्यापारी काउंटर के अंदर से ही अपना लेनदेन एवं अन्य बैंक से कार्य कराते हैं

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना दलालों के कोई भी कार्य नहीं हो रहा खाताधारक बैंक के 50 चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं होता काम न होने के कारण खाता धारक दलाल का ही सहारा लेते हैं खाताधारकों से मोटी रकम वसूल कर बैंक कर्मियों और दलाल अपनी जेब भर रहे हैं भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है

लोगों ने बताया है कि उनका मोबाइल नंबर अकाउंट में लिंक को होना है और वह कई दिन से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बैंक कर्मी उन्हें एक आजकल आजकल कर कई दिनों से टाल रहे हैं जबकि दलालों के काम फटाफट हो रहे हैं वहीं अगर बैंक कर्मी से अगर यह पूछ लो कि दलालों का काम तो हो रहा है लेकिन हमारा काम क्यों नहीं हो रहा तो अभद्र भाषा में जवाब देते हैं और बैंक से बाहर जाने को कहते हैं एक तरफ सूवे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बात कह रहे हैं तो वही कुछ कर्मचारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं