खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रात के अंधेरे में मिट्टी खनन जारी थानाध्यक्ष को जानकारी नहीं

क्षेत्र में खनन माफियाओं के  हौसले बुलंद रात के अंधेरे में  मिट्टी खनन जारी थानाध्यक्ष  को जानकारी नहीं  

 चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह 

शाहजहांपुर गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं खनन माफियाओं को पुलिस का कोई डर नहीं है ऐसा लगता है कि जैसे खनन माफिया व पुलिस  से मिलकर ही कार्य करा रहे हों

गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव सहोरा में रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा मिट्टी का अवैध खनन करके पटाव का कार्य चल रहा है लेकिन पुलिस को इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की पुलिस को जानकारी न होना इस बात पर कई सवाल उठते हैं क्योंकि जहां पटाव हो रहा है वहां से सूत्रों के मुताबिक पुलिस गश्त करके भी निकली है लेकिन उन्होंने हो रहे मिट्टी खनन की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया

थाना अध्यक्ष सुंदर लाल वर्मा ने बताया है कि उन्होंने नया चार्ज लिया है क्षेत्र के गांव की उन्हें अभी तक जानकारी भी नहीं है खनन की जानकारी न मिलने के कारण खनन हो रहा था इसे अभी मेरे द्वारा रुकवाया जाएगा साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी