खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

शाहजहांपुर पुलिस ने धर पकड़ अभियान में 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल


गढ़िया रंगीन पुलिस ने धर पकड़ अभियान में 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल....

Chief Editor Raghavandr Pratap Singh 

शाहजहांपुर-29 दिसंबर 2021.  गढ़िया रंगीन पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आपको बता दें कि थाना अध्यक्ष गढ़िया रंगीन सुंदर लाल वर्मा पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर गढ़िया रंगीन के रहने वाले ओमेंद्र रामअवतार अजय सेवाराम अबधेश को जुआ खेलते हुए दबोच लिया जिन लोगों की तलाशी लेने पर 2460 रुपए बा 52 ताश के पत्ते बरामद किये जिन सभी पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है


वहीं थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि क्षेत्र के गांव उमरसडिया का रहने वाला वंचित अपराधी सत्यवीर को भी गिरफ्तार किया है जिस पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बनखंडी पुलिया उमरसरिया को जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।