गढ़िया रंगीन संदिग्ध शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Chief Editor Raghavandr Pratap Singh
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन में खेत की रखवाली कर रहे युवक का खेत में शव मिलने से मची सनसनी जांच में जुटी पुलिस परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गढ़िया रंगीन निवासी अनुपम पुत्र रवि गुर्जर जो कि अपने खेत की रखवाली करने गया था जिसका सुबह संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी
परिजनों का कहना है कि मृतक अनुपम कि किसी से कोई भी बुराई नहीं थी लेकिन किसी ने उसकी हत्या कर दी है हत्या या आत्महत्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर होगा मृतक अपने पीछे अपने तीन मासूम बच्चे दीपक 7 बर्ष अन्जली 4 बर्ष सिद्दी 2 बर्ष एवं पत्नी सुनीता 28 वर्ष को रोते बिलखते छोड़ गया है सुनीता का कहना है कि उसके पति से किसी की कोई भी भलाई बुराई नहीं थी वह तो अपनी फसल की रखवाली करने गए हुए थे जिसकी किसी ने हत्या की है उसके पति ने आत्महत्या नहीं की वहीं पुलिस का मानना है युवक ने आत्महत्या की है हत्या या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकता है
Post a Comment