खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

मां कालिका मन्दिर से रामलीला प्रारंभ के साथ निकली शोभा यात्रा

 मां कालिका मन्दिर से रामलीला प्रारंभ के साथ निकली शोभा यात्रा 


CHIEF EDITOR RAGHVENDR PRATAP SINGH

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन मां कालिका  मन्दिर से रामलीला प्रारंभ के साथ शोभायात्रा 29 अक्टूबर शनिवार को निकाली गई


आपको बता दें कि गढ़िया रंगीन में गोगेपुर रोड स्थित मां कालिका मन्दिर पर 29 अक्टूबर शनिवार से श्री रामलीला प्रारंभ हुआ है रामलीला कमेठी अध्यक्ष डॉ.यू.के. मित्रा ने बताया है कि गढ़िया रंगीन में पिछले 8 वर्ष के बाद भगवान की कृपा एवं सभी के सहयोग से श्री रामलीला प्रारंभ हुआ है 


शोभा यात्रा के साथ श्री रामलीला कमेटी के कार्यकता राजपाल यादव सुधीर प्रताप सिंह निर्भय गुर्जर नीलेश गुप्ता दीपक गुप्ता चन्द्रभान सिंह निखिल गुप्ता आकाश गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

गढ़िया रंगीन थाना अध्यक्ष सुंदरलाल वर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे एवं पूर्ण  जिम्मेदारी से रोड पर शोभा यात्रा निकालने में सहयोग करते रहे