खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

भाई के राखी बांध कर घर वापस लौट रही महिला के टक्कर लगने से दर्दनाक मौत ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार

भाई के राखी बांध कर घर वापस लौट रही महिला के टक्कर लगने से दर्दनाक मौत ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार

चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह


शाहजहांपुर रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई को राखी बांधने गई महिला वापस लौटते समय चार पहिया वाहन की टक्कर से हुई मौत 

मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर निवासी 42 वर्षीय राजकुमारी पत्नी बेचेलाल अपने पुत्र श्रवण कुमार के साथ साइकिल से अपने मायके अकबरपुर तिरिया भाई को राखी बांधने गई थी वहीं वापस लौटते समय नेशनल हाईवे 24 पर हीरानगर कुदाया गांव के पास जलालाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी नंबर  DL 9C 2913 ने साइकिल सवार  मां बेटे के टक्कर मार दी जिससे साइकिल उछलकर दूर जा गिरी वही राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई और श्रवण कुमार के गंभीर चोट लगी  वहीं मौके पर पहुंची मदनापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गंभीर घायल श्रवण कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया