खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

फंदे से लटक कर युवक ने दी जान बेटे को लटकता देख पिता की हार्ट अटैक से मौत चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह

फंदे से लटक कर युवक ने दी जान बेटे को लटकता देख पिता की हार्ट अटैक से मौत

चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह



शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज के मोहल्ला आंधुई निवासी 25 वर्षीय विपिन ने गृह क्लेश से तंग आकर छत के गुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जब इसकी सूचना मृतक के पिता को लगी तो वे भागकर घर पहुंचे देखा कि विपिन फांसी के फंदे पर लटका है विपिन को देखते ही पिता को हार्ट अटैक पड़ गया है जिससे उनकी भी मौत हो गई है

आपको बता दें कि विपिन की शादी शकुंतला निवासी धीरज पर थाना कायमगंज फर्रुखाबाद से 10 वर्ष पूर्व हुई थी दोनों में आपसी विवाद बना रहता है विपिन अपनी बहन के रक्षाबंधन के लिए गया था बताया जा रहा है कि इसी बीच पत्नी से फोन पर बातचीत में नाराज होकर शाम 4:00 बजे कमरे का दरवाजा बंद करके रुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

वही मौके पर पहुंची अल्लाहगंज पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया