गांव में लाइट न आने से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र पर धरना देने के बाद विद्युत एक्सईएन तिलहर को सौंपा ज्ञापन
CBI CRIME NETWORK ब्यूरो
गांव में लाइट न आने से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र पर धरना देने के बाद विद्युत एक्सईएन तिलहर को सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन क्षेत्र के ग्राम पंचायत खमरिया मजरा मौघटा में 2018 से विद्युत कनेक्शन है लेकिन वहां पर 25 केवी का ट्रांसफार्मर होने से आए दिन वहां पर लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिससे ग्रामीणों के घरों में एलइडी बल्ब व पंखे शोपीस बनकर रह गए और लगा हुआ ट्रांसफार्मर भी फुक गया और कई महीनों से गांव की बिजली गुल हो गई जिस को बदलने के लिए इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने जेई जैतीपुर से की लेकिन इस समस्या को लेकर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई और जब भी बात की गई तब उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी खर्च होगा वह आप लोग स्वयं देख ले जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तब ग्रामीणों ने एकत्र होकर अपने घरों से मीटर लेकर विद्युत उपकेंद्र जैतीपुर पावर हाउस पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करने लगे पावर हाउस पर कोई भी कर्मचारी नहीं थे कई घंटों के बाद एक्सईएन तिलहर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया
ग्रामीणों ने अपनी मांग एक्सईएन तिलहर से गांव में 63 केवी के ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की और कहा जब तक हमारे गांव में बड़ा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाएगा तब तक हम लोग यहां से मीटर नहीं ले जाएंगे और न ही अपने यहां से कोई भी बिल जमा करेंगे इस समस्या को देखते हुए
एक्सियन तिलहर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया और आश्वासन दिया कि हम जल्द ही आपकी समस्या का निदान कराएंगे ज्ञापन देने वाले ठाकुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष बरेली गोविंद सिंह वालिस्टर रामाधार शिवम मिश्रा विजय राम रहीम लाल बहादुर मनजीत सिंह सुभाष चंद्र अगर वीर ओमपाल रामसेवक धर्मेंद्र अवनीश चरण सिंह गुलशन आसाराम जीफा सिंह धनीराम सूरजपाल देव शरण उदयवीर रणवीर झब्बू लाल राजीव प्रमोद कुमार नन्हे आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment