खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

पुलिस की मिलीभगत से विवादित जमीन पर अवैध कब्जा

 पुलिस की मिलीभगत से विवादित जमीन पर अवैध कब्जा

स्टेट ब्यूरो सुभाष सिंह



उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पुलिस की मिलीभगत से विवादित जमीन पर अवैध कब्जा कब्जा करने वाले आरोपी पर कई मुकदमे पंजीकृत पुलिस की मिलीभगत कई मुकदमों का आरोपी घूमता पुलिस के साथ



प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के गांव फजियालाबाद उर्फ कालूपुर निवासी पीड़ित राम सजीवन प्रयागराज पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया


आपको बता दें कि राम सजीवन ने प्रयागराज पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया पीड़ित ने बताया है कि आराजी संख्या 337 की जमीन पर बावत द्वितीय अपील न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल की जोकि न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन उस पर पीड़ित के विपक्षी गुलाम गौस आदर हुसैन व यासीर जो कि स्थानीय पुलिस से मिलकर उस पर निर्माण कार्य करा रहे हैं पीड़ित का आरोप है कि उक्त गुलाम गौस पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं यह लोग दबंग प्रकृति के व्यक्तियों को पुलिस से हमेशा इनकी मिलीभगत रहती है


आपको बता दें कि पुलिस की मिलीभगत से उक्त दबंग लोग पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे तो वही स्थानीय पुलिस पीड़ित को बंद कर चालान करने की धमकी दे रही है और  पीड़ित की आराजी संख्या 337 अवैध टीन सेट का निर्माण कार्य करा रहा है जो पूरी तरह अवैध है पीड़ित ने शिकायती पत्र स्थानीय पुलिस बहेरिया थाना पुलिस को दिया लेकिन स्थानीय पुलिस ने उल्टा बंद करके चालान करने की धमकी दे डाली उसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को को भी शिकायती पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई योगी सरकार में पुलिस दबंगों की ही सुनती है और पीड़ितों को धमकी के अलावा कुछ नहीं मिलता अब देखना यह है कि योगी सरकार और पुलिस के उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं