खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

पुलिस ने पीड़ित महिला को दी धमकी राजीनामा नहीं किया तो पति को झूठे केस मे फसा कर भेज देंगे जेल

पुलिस ने पीड़ित महिला को दी धमकी राजीनामा नहीं किया तो पति को झूठे केस मे फसा कर भेज देंगे जेल



चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह



शाहजहाँपुर के गढ़िया रंगीन थाना पुलिस अपनी मनमानी पर उतारू है थाना पुलिस पर क्षेत्र की कई महिलायों ने पुलिसकर्मीयों पर घर में घुस कर लकड़ियों व महिलाओं के साथ गाली गलौज करने का आरोप लागाया जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है क्योंकि क्षेत्र की जनता न्याय की गुहार लगाने के लिए जाती है या तो उसे टरका दिया जाता या बड़े लोगों का हाथ बता कर राजीनामा करवा दिया जाता है या झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जाती है ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के गांव गौटिया अंतू का प्रकाश में आया है गौटिया अंतू की रहने वाली एक महिला को थाना पुलिस से जब न्याय नहीं मिला व थाने में तैनात दरोगा के द्वारा मुकदमा दारी छोड़ने को धमकाया व पति को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की बात कही गई इसी के भय के कारण वह शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक के पास जा पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई


गौटिया अंतू निवासी ज्योति पत्नी बलवीर का आरोप है कि उसकी जेठानी पिंकी पत्नी भगवानदास के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने घर में घुसकर बलात्कार किया लेकिन थाना पुलिस ने अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था इसी बात से रंजिश मान कर शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 2:00 बजे उस व्यक्ति का भाई अन्य लोगों के साथ नाजायज असलाह लेकर घर में घुस पड़े वह व उसकी जेठानी घर में मौजूद थी तभी घर में घुसे उस व्यक्ति के साथियों ने उसके साथ जातिसूचक गाली गलौज करना शुरू कर दी तथा बेज्जती करने की नियत से कपड़े फढ़ने लगे और कहा कि देखते हैं कितने मुकदमे लिख बाती है अब तेरी सबके सामने बेज्जती करेंगे अन्यथा लिखाया गए मुकदमा में राजीनामा दे दो तभी शोर सुनकर गांव के कुछ लोग आ गए तभी उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए तभी पीड़ित अपने जेठ बलवीर के साथ लिखित प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंची वहां बैठे पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को भगा दिया तभी वह घर वापस चली आई पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार को थाने में तैनात दरोगा राजवीर सिंह आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाने लगे उन्होंने कहा कि यह विधायक जी के लोग हैं तुम लोगों को गांव में रहने नहीं देंगे मुकदमा दारी छोड़ो और लिखाए गए मुकदमें में राजीनामा दे दो तभी पीड़ित महिला की जेठानी ने राजीनामा देने से इनकार कर दिया और दरोगा ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और दरोगा ने कहा कि तेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे तेरी अकल ठिकाने आ जाएगी दरोगा के द्वारा धमका जाने से वह भय में हैं क्योंकि थाना पुलिस उसके पति को किसी झूठे मुकदमे में फंसा सकती है