खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

चार हाथ और दो सिर के अद्भुत बच्चे को महिला ने दिया जन्म

चार हाथ और दो सिर के अद्भुत बच्चे को महिला ने दिया जन्म 



चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह

शाहजहाँपुर। एक मह‍िला ने अद्भुत बच्चे को जन्म द‍िया है। जिसके दो सर, चार हाथ और दो पैर हैं। लोग इसे कुदरत का कर‍िश्मा बता रहे है। वहीं इस बच्चे को देखने के ल‍िए हॉस्पि‍टल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है। हरदोई जनपद निवासी यासीन अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर शाहजहाँपुर जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर आया। 

जहां मह‍िला ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया। जिस बच्चे ने जन्म लिया उसके दो सर है व बच्चे पेट आपस मे जुड़े हए है उसके दो सर, चार हाथ और दो पैर हैं। हालांकि, जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। अद्भुत बच्चे के जन्म की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची देखने के लिए हॉस्प‍िटल में लोगों की भीड़ लग गयी। फिलहाल डॉ. गौरव मिश्रा की माने तो बच्चे को दिल्ली में डॉक्टरों को दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के बच्चे कम समय तक ही जीवित रह पाते हैं। पेट में कम जगह होने की वजह से खाल जुड़ जाती है और बच्चा पनप नहीं पाता है। इसी वजह से इस प्रकार के विकृत बच्चे होते हैं। हालांकि जच्चा और बच्चा दोनों की हालत स्वस्थ बताई जा रही है