सोशल मीडिया के पत्रकारों को भी बडे बैनरों के समान दर्जा व साहयता दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल से की मांग
सोशल मीडिया के पत्रकारों को भी बडे बैनरों के समान दर्जा व साहयता दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल से की मांग
चीफ एडिटर राघवेंद्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर। आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है जिसमें आकस्मिक रूप से सोशल मीडिया का भी कोई पत्रकार या सदस्य साथी दिवंगत हो जाता है, या दुर्घटना में शारीरिक रूप से अक्षम या निष्क्रिय हो जाता है। दोनों ही स्थितियों में उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा ये अजीब विडम्बना बनी हुई है। सरकार द्वारा भी कोई मदद नहीं की जाती है। प्रभु न करे कि कोई अनहोनी हो परन्तु अगर अनहोनी हो जाये तो उस स्थिति में उसके परिवार को उसकी कमी कोई पूरी नहीं कर पायेगा, लेकिन उस समय परिवार को अगर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए आर्थिक सहायता मिल जाये तो ये भी परिवार के लिए बड़ी राहत होगी। इसलिए राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के साथियों ने महामहिम राज्यपाल से मांग करते हुए कहां है कि सोशल साइट, पोर्टल, यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकारों को बडे बैनरों के एवं मान्यता प्राप्त पत्रकारों जैसा एक समान दर्जा दिया जाए।
आपको अवगत करा दें कि तेजी समाजसेवा कर सभी के दिलो मे राज करने बाला संघ राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने साथ में यह भी बताया कि समाज सेवा करना ही संघ का प्रथम लक्ष्य है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ में एक योजना चलाने का फैसला किया है। जिसका नाम राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ पत्रकार/सदस्य आकस्मिक मृत्यु/दुर्घटना आर्थिक सहायता योजना इस योजना में जो भी पत्रकार/सदस्य साथी जुड़ेंगे और कोई अनहोनी की स्थिति में हर साथी उस पत्रकार साथी के परिवार की (नॉमिनी को) एक न्यूनतम आर्थिक सहायता करेगा। अगर कोई पत्रकार/सदस्य साथी किसी दुर्घटना में अपंगता या गम्भीर शारीरिक अक्षमता को प्राप्त करता है तब भी वही सदस्य मिलकर सहयोग करेंगे। दोनों स्थितियों में न्यूनतम सहयोग राशि क्या होगी ये वह सब सदस्य मिलकर तय करेंगे। आर्थिक मदद में पूरी पारदर्शिता रहेगी ये आर्थिक मदद सीधे नॉमिनी के खाते में हर साथी स्वयं डालेगा। प्रारम्भ में संघ का लक्ष्य 1000 साथियों को जोड़ने का होगा। उदाहरण के तौर पर मान लिया अगर 1000 पत्रकार/सदस्य साथी उस योजना में जोड लिए और कोई अनहोनी होने पर प्रति साथी 500 रुपये ही अगर उस परिवार की आर्थिक मदद करेगा तो भी उस परिवार को तुरंत 5 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाएगी। अगर इसी तरह से वह योजना का प्रसार होता रहा और संख्या 10000 हो गयी और प्रति साथी 500 का सहयोग होगा तो भी 50 लाख का सहयोग उस परिवार को मिल जाएगा। और साथ ही श्री महामहिम से यह भी मांग की गई है। कि सरकार भी ऐसे लोगों को सहायता प्राप्त करने की योजना बनाए। मांग करने बालों में संघ के भानू प्रकाश शुक्ला, अम्बुज शुक्ला, सोनी कपूर,अनिल मिश्रा, राजू मिश्रा, रोहित यादव,विजय शुक्ला, आदित्य शुक्ला, अनुज मिश्रा, धीरेंद्र यादव,विनय वाजपेयी, राघवेंद्र प्रताप सिंह,शिव किसोर,मुरारी कुशवाह, विजय सिंह,रामनाथ वर्मा,प्रदीप वर्मा, अनिल कुमार मिश्रा आदि लोग शामिल थे।
Post a Comment