खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में फैली दहशत वन विभाग व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर गंगा नदी में छुड़वाया

गढ़िया रंगीन मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में फैली दहशत वन विभाग व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर गंगा नदी में छुड़वाया





 चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह


 शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव गौटिया अंतू के पास बह रही रामगंगा नदी से शनिवार सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ निकलकर गांव में घुस आया इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई मगरमच्छ देखने को आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोग तरह तरह की बातें करने लगे कोई तो कह रहा था कि घड़ियाल है तो कोई कह रहा था कि मगरमच्छ है तभी आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व थाना पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ कर रामगंगा नदी में सुरक्षित छुड़वा दिया


थाना क्षेत्र के गांव गौटिया अंतू में शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे मगरमच्छ देखा गया जिसकी लंबाई करीब 5 फीट बताई जा रही है वह गांव के महेंद्र पुत्र दयाराम के मकान के सामने नाली देखा गया इस पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया नाली में मगरमच्छ देखे जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई तभी आस पड़ोस के गांव के लोग मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंच गए और उन्होंने भीड़ लगा ली तभी ग्रामीणों ने नाली में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना थाना पुलिस व वन विभाग की टीम को दी सूचना के बाद पहुंची पुलिस वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को ग्रामीणों की मदद से काबू किया और उसे सुरक्षित रामगंगा नदी में छोड़ दिया

थाना अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने बताया है गौटिया अंतू गांव में मगरमच्छ मिलने की सूचना मिली थी मौके पर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे मगरमच्छ को ग्रामीणों की मदद से कब्जे में लेकर सुरक्षित रामगंगा नदी में छुड़वा दिया गया है