खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन बर्दी का रोहब दिखाना कांस्टेबल को पड़ा महंगा बिना बजाय तांगा चालक को पीटने पर हुआ लाइन हाजिर

बर्दी का रोहब दिखाना कांस्टेबल को पड़ा महंगा बिना बजाय तांगा चालक को पीटने पर हुआ लाइन हाजिर 


चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन में तैनात कांस्टेबल अपनी वर्दी के रोहब आए दिन गरीबों मजदूरों को दिखाता रहता था उसकी यह हरकत उसकी आदत बन चुकी थी बुधवार को कस्बे में ही वह अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को लेकर कस्बे में घूम रहा था अचानक बिना वजह के उसने यह गरीब तांगा चालक को पीट दिया तांगा चालक बेचारा बिना वजह पिटने के कारण से बहुत दुख हुआ उसने जब वजह जाननी चाही तो कांस्टेबल ने अपनी गाड़ी से डंडा निकाल कर उसे हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे डाली


आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के कुबेर गोटिया निवासी राजवीर ने बताया कि बह सुबह अपना टांगा लेकर कस्बा गढ़िया रंगीन आया हुआ था गली से गुजर रहा था तभी पीछे से पीआरबी में तैनात एक सिपाही अपनी कार लेकर आ गया उसने हार्न दिया तभी तांगा चालक ने उसे साइड दे दी गाड़ी तांगा से आगे निकलते ही कांस्टेबल ने गाड़ी को तांगा के आगे रोक दिया और उतर कर तांगा चालक राजवीर की बेरहमी से पिटाई कर दी राजवीर ने जब बजे जानने चाहे तो उसने गाड़ी से डंडा निकाल कर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे डाली शोर-शराबा सुनकर कुछ लोग इकट्ठे हुए और उन्होंने तांगा चालक को बचाया 


थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने बताया है कि प्रार्थना पत्र के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी कांस्टेबल की हरकत को सीओ साहब को भी अवगत करा दिया है दोसी कांस्टेबल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी