जैतीपुर दरोगा व कांस्टेबल पर महिला व उसकी पुत्री से अभद्रता का आरोप पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र
दरोगा व कांस्टेबल पर महिला व उसकी पुत्री से अभद्रता का आरोप पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र
चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर के जैतीपुर थाने में तैनात दरोगा व कांस्टेबल पर क्षेत्र के गांव शंकरपुर पिटरहाई की रहने वाली महिला ने पुत्री और उसके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है महिला का आरोप है कि थाने में तैनात दरोगा व सिपाही रात के समय उसके घर पर आए और जातिसूचक गालियों को देते हुए उसके व पुत्री साथ अभद्रता की मामला 23 दिसंबर का है इसके संबंध में महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है शंकरपुर पिटरहाई की रहने वाली महिला ने बताया है कि उसका पति फसल की रखवाली करने खेत पर गया था महिला अपने बच्चों के साथ घर पर सो रही थी तभी रात्रि करीब 10:00 बजे शराब के नशे में धुत होकर थाने में तैनात दरोगा व सिपाही उसके घर में घुस आए गंदी गंदी जातिसूचक गाली देते हुए पति के संबंध में पूछने लगे तथा सिपाही व दरोगा के द्वारा कहा गया कि उसके दिमाग खराब है तभी महिला ने दोनों पुलिसकर्मियों से पति के घर पर ना होने की बात कही और बताया कि पति उसका फसल की रखवाली करने खेत पर गया हुआ है तथा सुबह आने की बात कह दी तभी दोनों पुलिसकर्मी महिला को धक्का देकर घर में घुस गए और उसकी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष के साथ गलत व्यवहार करने लगे जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए लोगों के आ जाने पर दोनों पुलिसकर्मी धमकी देते हुए चले गए और कहा कि इस बार तेरी लड़की बच गई नहीं तो इसे मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ते सुबह होने पर महिला का पति खेत से घर आया तो महिला ने सारी आपबीती अपने पति को सुनाई तभी महिला अपने पति पुत्री के साथ थाने पहुंची परंतु थाना पुलिस ने पीड़ितों की एक ना सुनी और थाने से भगा दिया तथा पुलिसकर्मियों ने गलत व्यवहार करते हुए ज्यादा काबिल बनने की बात कहते हुए उसके पति पर फर्जी मुकदमा लिखने की बात कही जिससे वह जेल में सड़ता रहेगा तभी महिला परिवार के साथ शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और वहां प्रार्थना पत्र देकर घटना को बयां किया तथा संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहरावत ने बताया है की महिला का पति टॉप टेन अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर्मी गए हुए थे और उसका पति भाग गया अपने बचाव के लिए महिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आई है
Post a Comment