खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन 11000 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम

11000 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम  


चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह 

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव सोहरा में युवक की हाईटेंशन लाइन के करंट लगने से मौत हो गई


सहोरा निवासी 28 वर्षीय हरी लाल पुत्र राम भरोसे जो कि 11,000 हाईटेंशन लाइन के नीचे से गुजर रहा था पता नहीं किस तरह  हरिलाल  को करंट लग गया बेहोशी की हालत में हरिलाल को देख ग्रामीणों ने  हरिलाल के परिजनों को  इस बात की सूचना दी सूचना मिलते ही हरिलाल के परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने वहां पर देखा कि हरि लाल बेहोश पड़ा हुआ था देखते ही परिवार वालों के होश उड़ गए आनन-फानन में परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं मृतक हरिलाल के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और डेड बॉडी घर ले आए हरिलाल अपने पीछे अपने परिवार में अपनी पत्नी व मासूम बेटियों को छोड़ गया है वह अपने परिवार में अकेले ही कम करने वाला था उसकी मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है