फेशबुक पर हिंदू धर्म ग्रंथों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी शेयर करने पर राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने दर्ज कराई आपत्ति
फेशबुक पर हिंदू धर्म ग्रंथों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी शेयर करने पर राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने दर्ज कराई आपत्ति
चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर/गढियारंगीन। सोशल मीडिया फेशबुक के माध्यम से अल्हागंज निवासी एक व्यक्ति ने धर्म विशेष व धर्म ग्रंथ के खिलाफ टिप्पणी करने पर लोगों में नाराजगी हो गई। जिसके बाद एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के मंडल उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में गढियारंगीन ईकाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि फेसबुक पर अल्हागंज निवासी एक व्यक्ति ने धर्म विशेष व धर्म ग्रंथ के खिलाफ गलत टिप्पणी की है। इस टिप्पणी से काफी लोग आहत हैं। साक्ष्य के तौर पर फेसबुक आईडी का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। दी गई तहरीर में बताया गया है कि नगर अल्लाहगंज में अरविंद वर्मा नाम के व्यक्ति ने समस्त हिन्दू धर्म के अनुयायियों व विशेष तौर पर ब्राह्मण समाज का अपमान किया है अपनी फेसबुक आईडी से एक लेख शेयर किया है जिसमें सर्वण व पवित्र ग्रंथ रामायण गीता न पडने के लिए अनुरोध करके जो उसकी समाज व धर्म विरोधी मानसिकता को दर्शाता है जिसके अंतर्गत इस व्यक्ति ने न सिर्फ हमारे धर्म के विरुद्ध घातक टिप्पणी की बल्कि ब्राह्मण समाज को भी अपने पिछड़ेपन के लिए व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार ठहराया है जो तर्कसंगत नही है किसी भी धर्म ग्रंथ को पढना या उसके प्रति सम्मान रखना प्रत्येक नागरिक का जन्म सिद्ध अधिकार है जो भारत के संविधान द्वारा सुनिश्चित किया जाता लेकिन इस प्रकार से किसी को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं दिया गया है। कोई भी व्यक्ति संविधान पढे या धर्म ग्रंथ यह उसका व्यक्तिगत विषय है लेकिन स्वयं कुछ न करके दूसरों के किये हुए कार्य को गलत ढंग प्रचारित करना कानून व समाजिक रुप से स्वीकार नहीं किया जा सकता है। जिसके लिए अरविंद वर्मा निवासी मोहल्ला पछौंआ कस्बा अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर पर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि समाज में किसी भी प्रकार की अराजकता व आगामी विनाश क़ रोंका जा सके। कार्यवाही की मांग की गई। पुलिस को तहरीर देने में धीरेंद्र कुमार यादव,राघवेंद्र प्रताप सिंह रामवीर मिश्रा, राजेश मिश्रा, ,पप्पू कश्यप,बृजेश कुमार, रघुवीर सिंह, अजय कुमार,धीरेंद्र कुमिर आदि लोग शामिल रहे।
Post a Comment