गढ़िया रंगीन ग्राम प्रधान द्वारा मतदाता सूची में फर्जी तरीके से जुड़वा दिए बाहरी वोट
ग्राम प्रधान द्वारा मतदाता सूची में फर्जी तरीके से जुड़वा दिए बाहरी वोट
चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन -: थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरसावा में ग्राम प्रधान द्वारा गलत तरीके से मतदाता सूची में व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाने पर गांव के ही ग्रामीण ने प्रार्थना पत्र देकर मतदाता सूची से नाम हटवाए जाने की मांग की है उसने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रधान ने कई ग्राम पंचायतों के उन व्यक्तियों के नाम शामिल किए हैं जो ग्राम पंचायत के निवासी भी नहीं है गांव के राजेश कुमार ने खंड विकास अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत सरसवा के मजरा गांव लोहर गडी में पंखिया जाति के फर्जी वोटरों के नाम ग्राम प्रधान द्वारा मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं बनाए गए फर्जी वोटो को कटवाने की मांग की है राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत सरसावा के मजरा गांव लोहर गड़ी में पंखिया जाति के लोग रहते थे जो लगभग 12 वर्ष पूर्व अधिकांश लोग बाहर निवास कर रहे हैं जो लोग बाहर चले गए हैं उन व्यक्तियों के नाम वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा गलत तरीके से मतदाता सूची में शामिल किए जाने के लिए आवेदन किया गया है फर्जी वोटो को बनवाए जाने को लेकर उसने ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए आवेदन को निरस्त कराया जाने और जांच कमेटी गठित कर सही वोटों को ही रखने की मांग की है।
खंड विकास अधिकारी विजय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि जांच मामले को उच्चाधिकारियों तक भेज दिया गया है।
तिलहर एसडीएम वेद सिंह चौहान ने बताया टीम गठित कर दी गई है संबंधित लेखपाल को मौके पर ही भेजा जाएगा जो भी फर्जी वोट हैं उन्हें हटाया जाएगा और जो सही वोट हैं उन्हें ही मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
Post a Comment