गढ़िया रंगीन पुलिस ने 250 ग्राम चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर
गढ़िया रंगीन पुलिस ने 250 ग्राम चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल
चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर गढ़िया रंगीन पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पृथ्वीपुर तिराहे से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास 250 ग्राम चरस बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹2500000 बताई जा रही है
आपको बता दें कि तिलहर थाना क्षेत्र के मीरपुर पासी निवासी सूरजपाल यादव पत्र जंगी सिंह को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोका जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास 250 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस पूछताछ में सूरजपाल ने बताया कि वह जनपद बदायूं के दातागंज क्षेत्र से चरस खरीद कर लाया और तिलहर थाना क्षेत्र में बेचता था इस संबंध में गढ़िया रंगीन पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक महिपाल सिंह हेड कांस्टेबल मोहम्मद याकूब कांस्टेबल हरिंदर कांस्टेबल देवेंद्र आदि शामिल रहे
सीओ तिलहर परमानंद पांडे ने बताया है कि गिरफ्तार कि युवक से पूछताछ की गई और उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया
Post a Comment