खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

शाहजहांपुर अधजली छात्रा कांड में सहेली सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अधजली छात्रा कांड में सहेली सहित चार लोगों को  पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 


चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह 

शाहजहांपुर। तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ हाईवे किनाने नग्न अवस्था मे अधजली छात्रा कांड में चौकाने वाला खुलासा किया गया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयानों के आधार पर उसकी सहेली सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 22 फरवरी को लगभग शाम छह बजे कांट थाना क्षेत्र की रहने वाली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ रिंग रोड पर अधजली जीवित मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। हालात गंभीर होने की बजह से छात्रा को हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। पीड़ित छात्रा ने अपने बयानों मे बताया कि वह एसएस कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने यह भी बताया कि उसके साथ पढ़ने वाली उसकी सहेली पिंकी ने अपने साथ पढ़ने वाले मनीष और ओर अपनी बुआ के लड़के राजू से मिलने के लिए भेजा था। इसी बीच सुभाष भी पहुंच गया और उक्त सभी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। असफल होने पर आग लगाकर हत्या की कोशिश की गई। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर 367D, 511, 120B,201 के तहत मुकदमा पंजीकृत चारो को जेल भेज दिया है। खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया पीड़िता के बयानों को आधार मानकर केस का खुलासा किया गया है। जबकि आरोपी अभी भी घटना को कबूल नही रहे है। वही पुलिस इस मामले में अभी भी गंभीरता से जांच कर रही है।