खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन बाइक की टक्कर से राहगीर व बाइक सवार घायल

गढ़िया रंगीन बाइक की टक्कर से राहगीर व बाइक सवार घायल 


चीफ एडिटर  राघवेन्द्र प्रताप  सिंह 

शाहजहांपुर  के गढ़िया रंगीन में तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से राहगीर व बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया


आपको बता दें कि बदायूं जिले के कुडरा मजरा निवासी  28 वर्षीय विकास पुत्र राकेश जोकि शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे किसी काम को लेकर गढ़िया रंगीन आया था विकास की बाइक तेज रफ्तार में थी तभी कस्बे के ही एंगर सिंचाई के लिए डीजल लेने पेट्रोल पंप पर जा रहा था विकास की तेज रफ्तार बाइक कंट्रोल न होने के कारण डीजल लेने जा रहे गढ़िया रंगीन निवासी एंगर को टक्कर मार दी  टक्कर इतनी जोरदार थी एंगर दूर जा गिरा और विकास भी बाइक समेत सड़क में घसीटता हुआ दूर जा गिरा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने दोनों के परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है