एच एन ए रुहेलखंड डिग्री कॉलेज के चेयरमैन ने बिना माता-पिता की बेटी की शादी में दी मदद
एच एन ए रुहेलखंड डिग्री कॉलेज के चेयरमैन ने बिना माता-पिता की बेटी की शादी में दी मदद
चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र के खेड़ा बजेड़ा में एच एन ए रुहेलखंड डिग्री कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर मोहम्मद यासीन हमेशा गरीबों की मदद के लिए तैयार रहते हैं
आपको बता दें बजेड़ा भगवानपुर निवासी व एच एन ए रूहेलखंड डिग्री कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर मोहम्मद यासीन ने गांव में ही बिन मात पिता की बेटी व मुजाबिर मुल्लाजी की पोती की शादी में गैस सिलेंडर व चूल्हा देकर मदद की इस दौरान विनय पांडे के साथ एच एन ए रुहेलखंड डिग्री कॉलेज टीम के अन्य लोग भी मौजूद रहे
Post a Comment