विश्व हिंदू परिषद प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर दिया ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर दिया ज्ञापन
चीफ एडिटर राघवेंद्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओंं ने जिलाधिकारी ज्ञापन दिया। वही दिए गए ज्ञापन में कि तहसील तिलहर के कछियानी खेड़ा स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर को तोड़े जाने हेतु प्रशासन ने आदेश दिया है।कि श्री हनुमान मंदिर प्राचीन है, जिसमें कई सौ वर्ष पुराना पीपल का वृक्ष और स्वामी जी की काफी पुरानी समाधि है।हनुमान जी के इस सिद्ध मंदिर को सिद्धिप्राप्त व चमत्कारिक होने से यहां के स्थानीय जनमानस ही नहीं बल्कि आसपास की सभी तहसीलों सहित कई जनपदों के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। पूर्व में भी प्रशासन ने मन्दिर को तोड़े जाने का प्रयास किया था। वही सभी मशीनें खराब हो गईं थीं। मन्दिर के चमत्कारिक होने कारण वहां हर मंगलवार को मेला लगता है।मंदिर को तोड़े जाने की सूचना से हिंदू समाज में काफी रोष है। समस्त हिन्दू समाज की मांग है कि प्राचीन श्री हनुमान मंदिर को न तोड़ा जाए और ना ही वहां पर स्थित ब्रह्म देव व बाबा जी की समाधि को क्षति पहुंचाई जाए। उसका जो वर्तमान में नक्शा है उसे बिल्कुल भी छेड़ा ना जाए।वही राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। कि प्रशासन इस प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ने का आदेश वापस ले अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रीय बजरंग दल लोकतांत्रिक आंदोलन हेतु बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस दौरान खंड प्रचार प्रमुख अमित कुमार,तहसील अध्यक्ष शिवसरन वर्मा, जैतीपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद सिंह, अहिप, नायब सिंह यादव,जैतीपुर ब्लॉक महामंत्री वीकेश गुप्ता, जैतीपुर ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी सुशील यादव,जैतीपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, ग्राम पंचायत अध्यक्ष मोहित यादव,विपनेश यादव, बिजनेस कुमार यादव, व जैतीपुर नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार आदि कार्यकर्ता मैजूद रहे।
Post a Comment