खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन घास लेने गये करंट लगने से 18 वर्षीय किशोर की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती

 घास लेने गये करंट लगने से 18 वर्षीय किशोर की हालत  गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती  


चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह 

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में घास लेने गए 18 वर्षीय किशोर के करंट लगने से हालत गंभीर हो गई आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है

गढ़िया रंगीन क्षेत्र के नगरिया निजामपुर में सोमवार  करीब 3:30 बजे नगरिया निवासी 18 वर्षीय आकाश पुत्र कृष्णचंद खेतों में घास लेने गया था जहां हाईटेंशन लाइन के अर्थिंग तार पर करंट आ रहा था किसी तरह वह आकाश के लग गया आकाश की करंट लगने से हालत खराब हो गई वहीं सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है

आपको बता दें कि आकाश के पिता किशन चंद लगभग 3-4 वर्ष पूर्व दिमाग की हालत खराब होने के कारण वह घर से लापता हो गया है जिनका आज तक कोई अता पता नहीं है आकाश की मां पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरिया निजामपुर में रसोई में खाना बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है