खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

उ.प्र.(शाह.)रामगंगा नदी में डूबे युवक की 26 घंटे बाद मिली लाश

रामगंगा नदी में डूबे युवक की 26 घंटे बाद मिली लाश   


Chief editor Raghvendr Pratap Singh 

शाहजहांपुर गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के ग्राम धुवला करीमनगर में रविवार सुबह 8:00 बजे दोस्तों के साथ रामगंगा नदी में तैरने गये युवक कि 26 घंटे बाद तैरती हुई लास मिली जिसकी पहचान ग्रामीणों ने कर परिजनों को सूचना दी रविवार को गोताखोरों ने पूरा दिन तलाश किया लेकिन युवक को नहीं ढूंढ पाए गोताखोर व पुलिस बल मौके से चला गया दूसरे दिन दूसरे दिन सोमवार 11:30 बजे ग्रामीणों ने युवक का शव नदी तैरता हुआ मिला


वता दें कि धुबला करीमनगर निवासी सूरजपाल का छोटा पुत्र विद्यानंद रविवार सुबह 8:00 बजे गांव में दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने गया था वहीं विद्यानंद नदी में डूब गया दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिजनों ने मौके पर जाकर गोताखोरों के साथ काफी देर तक ढूंढने की कोशिश की लेकिन विद्यानंद पानी में नहीं मिला आज सुबह 11:30 बजे ग्रामीणों ने एक लास पानी में तैरती हुई पाई जिसकी पहचान ग्रामीणों ने विद्यानंद के रूप में की मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है