उ. प्र. (शाह.) गढ़ियां रंगीन नदी में नहाने गया 18 वर्षीय किशोर डूबा गोताखोरों की मदद से खोज जारी
नदी में नहाने गया 18 वर्षीय किशोर डूबा गोताखोरों की मदद से खोज जारी
Chief editor Raghvendr Pratap singhशाहजहांपुर गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के ग्राम धुबला करीमनगर में दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया 18 वर्षीय किशोर नदी में डूब गया इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर जा पहुंचे परिजनों ने भी किशोर की खोज की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला
बता दें कि धुबल करीमनगर निवासी सूरजपाल का छोटा बेटा विद्यानंद रविवार सुबह करीब 8:00 बजे गांव के दो दोस्तों के साथ गांव के किनारे रामगंगा नदी में नहाने गया बता दें कि कुछ ही देर में परिजनों को विद्यानंद के डूबने की सूचना मिली बता दें कि विद्यानंद अपने दोस्तों के साथ नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे तक तैरकर वापस आ रहा था सभी दोस्त आगे और विद्यानंद पीछे था दोस्त जब किनारे पर पहुंचे तो उन्होंने पीछे मुड़कर देखा कि विद्यानंद नहीं है सभी दोस्तों के होश उड़ गए मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने भी काफी खोज की लेकिन कुछ अता पता नहीं चला
Post a Comment