UP shahjahanpur बिना टीका लगाए हैं बनाए जा रहे कोविड टीका कार्ड
बिना टीका लगाए हैं बनाए जा रहे कोविड टीका कार्ड
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन क्षेत्र में बिना टीका लगाए ही टीका कार्ड बनाए जा रहे हैं कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के लिए प्रत्येक गांव में एनम द्वारा टीका लगाए जा रहे हैं लेकिन वही गढ़िया रंगीन में एनम अपनी मनमानी के चलते बा अपना काम पूरा दिखाने में लगी है एनम सपना द्वारा कई गांव में कोविड के टीके नहीं लगाए गएलेकिन ग्रामीणों को फर्जी टीका कार्ड दे दिए गए हैं
एनम द्वारा ग्रामीण से कहा जा रहा है कि टीका लगवा लो नहीं तो सिर्फ कार्ड बनवा लो और अपना नाम दर्ज करवा लो तुम्हारा कार्ड बना टीका लगाए ही बन जाएगा ऐसे में एनम को सरकार द्वारा दी गई वैक्सीन का कोई महत्व नहीं है एनम अपना कार्य पूरा दिखाने में लगी है
Post a Comment