खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

उ. प्र.(शाह.) गढ़िया रंगीन शौंच को गई किशोरी से गांव के 2 लोगों ने की छेड़छाड़ पुलिस को दी तहरीर

शौंच को गई किशोरी से गांव के 2 लोगों ने की छेड़छाड़  पुलिस को दी तहरीर 


चीफ एडिटर राघवेंद्र प्रताप सिंह 

शाहजहांपुर गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गोगापुर में एक किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह गांव में घर से कुछ दूरी पर रात्रि के समय शौंच के लिए गई थी जहां पर गांव के ही दो लोगों ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगे जब किशोरी चिल्लाने लगी तभी एक व्यक्ति ने उसका मुंह बंद कर लिया और दूसरे ने किशोरी पर तमंचा दिखाया कहा कि आवाज निकाली तो जान से मार देंगे शोर शराबा सुन परिजन मौके पर पहुंचे तभी युक्त लोग मौके से फरार हो गए हैं