उ.प्र.(शाह).करोड़ों रुपए की सौगात से बना कोला पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा।
करोड़ों रुपए की सौगात से बना कोला पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा।
---वाहनों का आवागमन बाधित।
--गनीमत रही बड़ा हादसा होते-होते टला,
---क्षेत्र की जनता ने सरकार पर साधा निशाना।
CHIEF EDITOR RAGHAVANDR PRATAP SINGH
उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद मिर्जापुर के बीच रामगंगा और बहगुल नदी में बना पुल करीब एक दशक पहले बसपा शासन के दौरान बनाया था। जोकि देर रात लगभग 3:00 बजे अचानक क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। देर रात हुए क्षतिग्रस्त से बड़ा हादसा टला हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है। वही मौके पर कलान एसडीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रूट डायवर्शन कर वाहनों को यातायात पूर्णता बंद कर दिया है एसडीएम जलालाबाद ने बताया कि कलान की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट डाइवर्ट कर उन्हें अल्हागंज से जरियनपुर की ओर निकाला जाएगा। लगभग 2 महीने पहले अभी इसी पुल का मरम्मती करण भाजपा सरकार ने करवाया था जिसके एक हफ्ते बाद लगभग पुल पर यातायात प्रभावित किया गया था।
अभी हालांकि दो दिन पहले तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर ट्रक रेलिंग तोड़कर इसी पुल पर ओवरब्रिज के बीचो-बीच पर लटक गया था जिससे भी एक बड़ा हादसा होते-होते बचा था। वहीं विपक्षी पार्टियों ने सोशल मीडिया पर बसपा व सपा सरकार पर निशाना साधते हुए हुए हमला बोला है बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की सौगात से बना यह 11 वर्ष पहले पुल जो पल भर में क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर धराशाई हो गया। घटिया सामग्री से बनाया गया पुल निर्माण करोड़ों रुपए की सौगात से बना कोला पुल भ्रष्टाचार की भेंट पल भर में चढ़ गया।
Post a Comment