खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

उत्तर प्रदेश (शाह.)जैतीपुर पत्नी को विदा कराने ससुराल आए युवक की गोली मारकर हत्या

(शाह.)सनसनीखेज वारदात: पीलीभीत से पत्नी की विदा कराने आए युवक की गोली मारकर हत्या, हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस।


Chief Editor Raghavandr Pratap Singh

 -----सही से अभी हाथों की मेहंदी तक नहीं छूटी थी तब तक दरिंदों ने पति की जान ले ली। प्रियंका 


 ----28 नवंबर को हुई थी थी कौशल और प्रियंका की शादी।



 ----मामले की बारीकी से जांच में जुटी पुलिस


Anchor - उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जनपद के जैतीपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसमें गांव के ही दबंग प्रधान ने ससुराल में आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिजनों को ढांढस बांधते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने को निर्देश दिए।

V/o-1  दरअसल जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव को बुधवार नगरिया गांव निवासी दामोदर सिंह की गाय बुधवार सुबह चचेरे भाई श्यामवीर के खेत में चली गई। जिसको लेकर दोनों पक्षों में खेत पर ही गाली-गलौज शुरू हो गया। घर आकर श्यामवीर ने फायरिंग शुरू कर दी। गेट पर खड़े दामोदर के दामाद पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी कौशल कुमार को गोली मार दी। स्वजन गंभीर अवस्था में कौशल को बरेली लेकर गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


V/o-2 मृतक कौशल के पिता अवधेश ने बताया कि अभी हाल ही एक महीने पहले 28 नवंबर को कौशल की शादी शिवदासपुर नगरिया में हुई थी। हमें तो पता ही नहीं चला तब तक यहां इतना विवाद हो गया कि हमारे बेटे की दरिंदों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शिवदासपुर नगरिया निवासी धर्मवीर ने बताया कि सुबह आवारा पशु लेकर गांव के ही रामवीर सत्यवीर पिता गिरंद सिंह पुखराज उर्फ प्रदीप सिंह वर्तमान प्रधान ने हमारे खेत में गाय लाकर घुसा दी जब इसका विरोध किया तो दबंग लोगों ने गाली गलौज करते हुए गांव में देखने की बात कही. दबंगों ने हमारे घर की तरफ तीन चार राउंडिंग फायरिंग की जिसमें हमारे दामाद कौशल को गोली लग गई जिनकी बरेली इलाज के दौरान मौत हो गई है. साथ ही बताया कि कोई पुरानी रंजिश नहीं थी जब प्रधानी चुनाव हुआ था तब हम लोगों ने उनको वोट नहीं किया था. जिसको लेकर वह चाहे रंजिश निभा रहे हो. लेकिन रंजिश निभानी थी हमसे निभाते हमारे दामाद से क्या होने रंजिश थी। सूचना पर पहुंची सी ओ एस पी थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से वार्तालाप करते हुए ढांढस बंधाया और पुलिस टीम को निर्देश देते हुए एसपीएस आनंद ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कारवाई की जाए।