खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

समाचार चलने से बौखलाए लाइनमैन ने पत्रकार पर नाजायज असला से किया हमला पुलिस को दी तहरीर

समाचार चलने से बौखलाए लाइनमैन ने पत्रकार पर  नाजायज असला से किया हमला पुलिस को दी तहरीर 


 Editor-in-chief  Raghvendra Pratap Singh 

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर लोगों को काफी परेशानियां होती थी इसी को लेकर कलम के सिपाही कहे जाने वाले पत्रकार ने समाचार प्रकाशित किया समाचार प्रकाशित होते ही अधिकारियों में भगदड़ मच गई जिसके बाद समाचार से बौखलाए लाइनमैन ने पत्रकार को अपने दो अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे एवं नाजायज असलाह से जान से मारने का प्रयास किया और उसके घर पर जाकर मारपीट की आरोप है कि पत्रकार के घर पर उक्त लाइन मैंने फायर भी किया


आपको बता दें कि गढ़िया रंगीन के रामपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव जोकि लखनऊ के एक समाचार पत्र से पत्रकार हैं जिसने गढ़िया रंगीन क्षेत्र में चल रही बिजली की समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित किया उसी पर बौखलाए लाइनमैंन रामशरण पुत्र लटूरी निवासी रामपुरा थाना गढ़िया रंगीन ने अपने दो अन्य साथियों के साथ पत्रकार पर लाठी-डंडों एवं नाजायज असलाह के साथ जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद शोर-शराबा सुन गांव की काफी लोग इकट्ठे हो गए जिसके बाद रामशरण ने नाजायज असलाह से पत्रकार के ऊपर फायर किया जिससे वह बाल-बाल बचा उसके बाद पीड़ित पत्रकार ने गढ़िया रंगीन थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की वहीं गढ़िया रंगीन पुलिस ने पत्रकार को उपचार एवं मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है