चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज के बाद आरोपी घूम रहा पुलिस के साथ
Editor in chief RAGHVENDRA PRATAP SINGH
शाहजहांपुर गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज के बाद आरोपी पुलिस के साथ घूम रहा है लोगों का मानना है कि आरोपी पर चोरी करने की क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी तहरीर दी है लेकिन उक्त आरोपी का पुलिस पुलिस के दो एस आई से उसकी मिली भगत है
आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव मौघटा निवासी रामप्रताप पुत्र राम सिंह पर 11/08/2023 को राजस्व विभाग द्वारा तहरीर दी गई थी जिसमे पुलिस ने आरोपी राम प्रताप के विरुद्ध मुकदमा स. 0328 धारा 379 /411 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उक्त चोरी का माल बरामद कर लिया लेकिन मुकदमा में आरोपी राम प्रताप को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया और पुलिस के दो एस आईओं के संरक्षण में रहता है उक्त आरोपी राम प्रताप के विरुद्ध क्षेत्र के कई गांव से तहरीर दी गई लेकिन पुलिस के एस आई उक्त आरोपी को बचा रहे हैं राम प्रताप पर चोरी मारपीट व अवैध हथियार रखने कई मामले दर्ज हैं राम प्रताप हरे भरे पेड़ परमिट जारी किराय बिना करना इसका मुख्य कार्य बन गया है
Post a Comment