खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन बच्चों के बीच झगड़े में घर से खींचकर महिला को पीटा गंभीर घायल

बच्चों के बीच झगड़े में घर से खींचकर महिला को पीटा घायल महिला को पुलिस ने उपचार के लिए भेज दिया

चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया रायपुर में बच्चों के के बीच हुए झगड़े में महिला को डंडे से पीटकर घायल कर दिया महिला को परिजन जैतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जिसका उपचार किया जा रहा है घटना शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे की है महिला के बेटे ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है

सिमरिया रायपुर निवासी कल्लू पुत्र राजबहादुर ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था तभी शाम के समय उसके गांव के एक व्यक्ति के बच्चों से उसके परिवार के बच्चों का झगड़ा हो गया दूसरे पक्ष के बच्चों के माता-पिता उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे तभी उसकी मां ने उनका विरोध किया तभी उसकी मां को घर में अकेला पा कर उस व्यक्ति व महिला ने उसकी मां कमला देवी पत्नी राजबहादुर के साथ मार पीट की मार पीट के दौरान उसकी मां के सर में डंडा लग गया जिससे उनके सर में गहरी चोट आई गहरी चोट आने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी 

थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने बताया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी