खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव नरेश सैनी धर्मपाल यादव समेत भाजपा में शामिल

मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव नरेश सैनी धर्मपाल यादव समेत भाजपा में शामिल


Chief Editor Raghavandr Pratap Singh 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के दो वर्तमान विधायक और सपा के एक पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
जानकारी आनुसार सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, फिरोजाबाद के सिरसागंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की मौजूदगी में तीनों नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

जानकारी अनुसार सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, फिरोजाबाद के सिरसागंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की मौजूदगी में तीनों नेता बीजेपी में शामिल हो गए 
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों  के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (Voting) होगा।10 फरवरी को पहले चरण (First Phase) में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण  में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा।

17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेश गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में  मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की बीएसपी 19 सीटों पर सिमट गई।