खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन विद्युत विभाग की लापरवाही करंट लगने से भैंस की मौत

गढ़िया रंगीन  विद्युत विभाग की लापरवाही करंट लगने से  भैंस की मौत 




चीफ एडिटर राघवेंद्र प्रताप सिंह


शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में ऊर्जा निगम की लापरवाही से विद्युत पोल में करंट उतरने से भैंस की मौत हो गई आपको बता दें कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव जगत पीपरथना (जगतियापुर) में विद्युत पोल में करंट उतरने से भैंस चपेट में आ गई जिससे भैंस की मौत हो गई हादसा जब हुआ जब भैंस विद्युत पोल के पास खेत में घास चर रही थी संयोग रहा कि विद्युत पोल के करंट के चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था



थाना क्षेत्र के जगत पीपरथना (जगतियापुर) निवासी मुकेश की भैंस खेत में चर रही थी तभी खेत में लगे विद्युत पोल में अचानक हाई वोल्टेज करंट आ गया जिसकी चपेट में भैंस आ गई तभी मौके पर ही भैंस की दर्दनाक मौत हो गई भैंस को चरा रहे मुकेश ने ग्रामीणों की सहायता से लाइनमैन को फोन किया तब जाकर लाइन को कटवाया गया मुकेश के भाई संजीव ने बताया जिस विद्युत पोल की चपेट में आकर भैंस की मृत्यु हुई है उस पोल में लगी किलंप में एक ही बोल्ट लगाया गया है तथा दूसरे बोल्ट की जगह तार को बाध दिया है जिसके कारण पोल में करंट आ गया और भैंस की मौत हो गई


 बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन क्षेत्र में हादसे हो रहे हैं लेकिन बिजली विभाग कुंभकरणी  नीद में मस्त है विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को भूल बैठे हैं