खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

जैतीपुर दवाई लेने गई महिला हुई गायब पति ने लगाया अपहरण का आरोप

जैतीपुर दवाई लेने गई महिला हुई गायब पति ने लगाया अपहरण का आरोप



चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह

शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव नगरिया खुर्द की रहने वाली महिला को तीन वैन सवार व्यक्ति लेकर रफूचक्कर हो गए महिला दवाई लेने की बात कहकर बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी के लिए निकली थी जिसका का कोई भी सुराग नहीं लगा है पति ने उन तीनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ फिरौती की रकम वसूलने के लिए उसकी पत्नी का अपहरण किए जाने का आरोप लगाया है महिला के अपहरण किए जाने के संबंध में महिला का पति शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और वहां उसने पत्नी का अपहरण किए जाने के संबंध में तीनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है 





जैतीपुर थाना क्षेत्र के नगरिया खुर्द निवासी महेश ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता मंगलवार को सुबह करीब 11:00 बजे बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी उसकी पत्नी सुनीता जैसे ही नवादा मोड़ पर पहुंची तो एक वैन आकर रुकी और उक्त वैन में बैठे तीन लोगों ने उसकी पत्नी सुनीता को फतेहगंज छोड़ने के लिए वैन में बैठा लिया जो और चले गए उसकी पत्नी अभी तक घर नहीं आई है जिससे वह भयभीत हैउसने बताया कि उसने अपने रिश्तेदारों में अपनी पत्नी को तलाशा परंतु कोई पता नहीं लगा उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे घर पर हैं उसकी पत्नी के पास फोन भी हैं लेकिन वह अब बंद जा रहा है उसका कहना है कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उन तीन अज्ञात लोगों ने उससे फिरौती की रकम वसूलने के लिए उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है तथा उसकी पत्नी की हत्या भी कर सकते हैं महिला को बैंन में बैठा कर ले जाने कि सारी जानकारी नवादा मोड़ पर उपस्थित प्रदीप पुत्र, भमरपाल पुत्र अमर सिंह ने उसे दी