खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

खबर चलाने के बाद पत्रकार को मिली धमकी धमकी देने वाला प्रत्यक्ष मिश्रा

खबर चलाने के बाद पत्रकार को मिली धमकी धमकी देने वाला प्रत्यक्ष मिश्रा 


Office CBI CRIME NETWORK & BHARAT TIMES

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र निवासी प्रत्यक्ष मिश्रा ने cbi crime network & bharat Times के चीफ एडिटर ठा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह को गढ़िया रंगीन भू माफियाओं के समाचार चलाने पर मिली धमकी

आपको बता दें कि गढ़िया रंगीन निवासी रामचंद्र की जमीन पर अजय मिश्रा और संजय मिश्रा द्वारा अवैध कब्जा किया गया था जिसमें आज सुबह मारपीट भी हुई रामचंद्र की पत्नी और पुत्र को अजय मिश्रा संजय मिश्रा व अन्य लोगों ने बुरी तरह से पीटा जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया समाचार चलने के बाद बौखलाए प्रत्यक्ष मिश्रा पुत्र अंजू मिश्रा ने +91 84000 07039 फोन से पत्रकार राघवेंद्र प्रताप को फोन पर धमकी दी कहा कि तुम जो समाचार लगाते हो वह हमसे पूछे थे साथ ही कुछ अपशब्द भी कहे जिसके बाद पत्रकार ने थाना अध्यक्ष सुंदरलाल वर्मा जी को फोन पर सूचना दी थाना अध्यक्ष सुंदरलाल  वर्मा  ने तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है